बच्चों के साथ न हो हादसा: यूपी में सरकारी स्कूलों के ऊपर से हटेंगे हाई टेंशन लाइन के तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालय की छत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन के तार हटाए जायेंगे। इस संबंध में एक बार फिर से पहल शुरू होने जा रही है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उन सभी विद्यालयों को चिन्हित करने को कहा गया है जहां ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी हुई है। 

बता दे सरकारी स्कूलों के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन लाइन तार हटाए जाने का मामला तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के कार्यकाल में भी उठा था, इस दौरान करीब ढाई हजार विद्यालयों को चिन्हित भी किया गया था। लेकिन विद्यालय चिन्हित होने के बाद भी आगे की कार्रवाई नहीं शुरू हो सकी थी। 

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से लखनऊ सहित प्रदेश भर में मौजूदा समय में 1,32000 से अधिक सरकारी स्कूलों का संचालन हो रहा है, इसमें करीब  5500 विद्यालय अलग-अलग जनपदों में हाई टेंशन लाइन तार के नीचे संचालित हो रहे हैं। वहीं कई विद्यालय ऐसे हैं जो 33000 वोल्ट लाइन के नीचे हैं। 

जिसमें यूपी पावर कारपोरेशन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे। अब एक बार फिर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विभागीय निर्देश दिया गया है कि वह ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उन सभी विद्यालयों को चिन्हित कारण जहां पर हाई टेंशन लाइन तार गुजरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-शिक्षा विभाग की अनूठी पहल: महीने के अंत शिक्षक स्कूल में मनाएंगे छात्रों का जन्मदिन

 

संबंधित समाचार