रुद्रपुर: पत्नी ने लगाया पति पर विदेश भागने की साजिश का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पारिवारिक विवाद से बचने के लिए पति द्वारा विदेश भागने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पत्नी ने महिला हेल्प लाइन पुलिस को शिकायती पत्र देकर वीजा आवेदन करने की शिकायत की है।

थाना ट्रांजिट कैंप स्थित शिव नगर की रहने वाली श्यामली गाईन ने बताया कि उसका अपने पति गुरप्रीत कंबोज निवासी रामनगर बाजपुर से पारिवारिक विवाद चल रहा है और महिला पुलिस हेल्पलाइन में मामला विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप था कि पारिवारिक विवाद से बचने के लिए पति ने वीजा आवेदन किया है और जल्द ही वीजा बनाकर विदेश भागने की फिराक में है।

पीड़िता का आरोप है कि पति को विदेश भागने में ससुर ओम प्रकाश, सास शीला देवी, ननद गुरजीत कौर, देवर हरप्रीत कंबोज शामिल हैं। पीड़िता ने महिला हेल्प लाइन पुलिस से पति का वीजा निरस्त करते हुए जल्द सुनवाई के लिए बुलाने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार