दिल्ली सरकार ने ASOSE में प्रवेश के लिए किए आवेदन आमंत्रित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘‘डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल’’ (एएसओएसई) में नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए। सरकार ने कहा कि प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है। दिल्ली में 37 “स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल” हैं, जिसमें कुल 4,400 सीटें हैं। एएसओएसई में छात्रों को नवमीं कक्षा के बाद से विशेष विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयार किया जाता है। 

दिल्ली सरकार के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए स्कूलों को लगभग 92,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एएसओएसई में सशस्त्र बल तैयारी स्कूल शामिल है, जहां पहले बैच के 76 छात्रों में से 32 छात्रों ने इस साल ‘नेशनल डिफेंस एकेडमी’ (एनडीए) लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है। एएसओएसई के अंतर्गत ‘स्कूल ऑफ हाई-एंड 21 सेंचुरी स्किल्स ह्यूमैनिटीज’, ‘स्कूल ऑफ परॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स’, ‘स्कूल ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स’ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- शिक्षा महानिदेशक सहित 6 IAS अफसरों का तबादला, शिक्षा की कमान फिर संभालेंगे विजय किरन आनंद, जनिए कब ?

संबंधित समाचार