हल्द्वानी: काठगोदाम डिपो से गुरूग्राम के लिए नई बस सेवा शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार। गुरूग्राम के लिये परिवहन निगम की नई बस सेवा की शुरूआत हुई है। काठगोदाम डिपो से हल्द्वानी-गुरूग्राम (हरियाणा) के लिये नई बस चलने से यात्रियों को राहत मिली है। वर्तमान में गुरूग्राम के लिये अल्मोड़ा व हल्द्वानी डिपो की 1-1 बस का संचालन होता है। बसों की संख्या कम होने के कारण कई बार यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। इसे देखते हुए नई बस का संचालन शुरू किया गया है।
लगभग 8 साल पहले काठगोदाम डिपो से गुरूग्राम के लिये बस चलाई जाती थी जिसका संचालन बाद में बंद कर दिया गया। लंबे समय से गुरूग्राम के लिये बस चलाने की मांग की जा रही थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई बस सेवा शुरू की गई है। गुरुवार को नई बस सेवा शुरू होने से गुरूग्राम जाने वाली बसों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। नई बस हल्द्वानी स्टेशन से सुबह 10 बजे भेजी जा रही है जो रात 10 बजे गुरूग्राम से हल्द्वानी को वापस लौटेगी। बस का किराया 490 रुपये रखा गया है।
