कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मायके वालों ने ससुराल पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया

कासगंज, अमृत विचार: शहर के सहावर गेट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है घर में उसका शव पड़ा मिला है। मायके वालों ने ससुराली जनों पर महिला की गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ सिटी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, हालांकि अभी मायके वालों ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है। शहर के सहावर गेट गली नल वाली निवासी 48 वर्षीय रजनी पत्नी मनोज का शव देर रात घर में मिला।। सूचना किसी तरह मायके वालों को मिली तो मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान पुलिस बल एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इधर मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराली जनों ने गला घोटकर महिला की हत्या कर दी है और शव फेक दिया है, हालांकि महिला का पति घर पर ही था पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,, जिससे कि मौत का सही कारण जाना जा सके।

इधर जानकारी करने पर पता चला कि महिला के एक 21 वर्षीय बेटी मुस्कान है और 28 वर्षी पुत्र मोहित है। दोनों ही दिल्ली में पढ़ाई करते हैं। मृतका के भाई कमल गुप्ता का कहना है कि गला दबाकर उनकी बहन की हत्या कर शव फेक दिया गया है। इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए।

 पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम: मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम पैनल के साथ कराया गया है। यहां वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके लिए विधिवत लिखित अनुमति दी गई। पैनल के चिकित्सक बुलाए गए। कड़ी निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई है, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

महिला की मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी कोई तहरीर पुलिस नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। अजीत चौहान, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें - कासगंज: गुरुजी बने एसडीएम, बच्चों से किए सवाल

संबंधित समाचार