बांदा: खाकी पर भारी पड़ी खादी, थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
भाजपा नेता के अवैध बालू से भरे ट्रक रोकना पड़ा महंगा
बांदा, अमृत विचार। योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त कर माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता भाजपा सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं। ऐसा ही एक मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव में सामने आया है। यहां अवैध बालू से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोप है कि इसी दौरान भाजपा नेता का गुर्गा थाने में घुसकर न सिर्फ उसने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की बल्कि उल्टा पुलिस पर ड्राइवर को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित करा दिया।जिले में इस समय अवैध बालू का खनन सत्ता पक्ष की शह पर खुले आम चल रहा है। इनके दबाव के कारण पुलिस और खनिज विभाग भी मौन बने है।
गुरुवार को जसपुरा पुलिस ने पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां की बंद पड़ी बालू खदान से बालू ला रहे एक ट्रक को रोक कर जब ट्रक का रवन्ना मांगा। कागजात न देने पर ड्राइवर को थाने ले जाया गया। थाने जाने से पहले ड्राइवर ने भाजपा नेता को फोन कर दिया। इस बीच भाजपा नेता का हिस्ट्रीशीटर गुर्गा थाने आ धमका और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। इस पर दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। उधर ट्रक के पास खड़ा खलासी गाड़ी लेकर मौके से गायब हो गया।
भाजपा नेताओं ने पुलिस कर्मियों पर ड्राइवर को फर्जी तरीके से पकड़कर मारपीट करने का आरोप लगाया। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए जसपुरा थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, उप निरीक्षक राजबली तथा कांस्टेबल रवि एवं विक्रम को तत्काल निलंबित करते हुए राजेंद्र सिंह राजावत को जसपुरा थाने का प्रभारी बना दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि थानाध्यक्ष समेत सिपाहियों को निलंबित करने की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें:-मौलाना मदनी बोले- सियासी दल सिर्फ प्रेम का प्रचार करें, नफरत का नहीं
