Bhojpuri: अक्षरा सिंह के गाना 'पटना की लड़की है' का टीजर रिलीज, एक्शन स्टाइल की दिखी झलक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह के गाना पटना की लड़की है का टीजर रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह जल्द ही गाना पटना की लड़की है में नजर आयेगी, जिसका टीजर आज रिलीज हो गया है।

https://www.instagram.com/p/C0lZPPBPanC/

इसमें अक्षरा सिंह एक्शन स्टाइल की झलक मिली है।अक्षरा सिंह के इस गाने का टीजर उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।गाने में पटना की उस लड़की के स्वैग को दिखाया गया है, जो आत्म निर्भर और निडर है।

 इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि पटना की बेटियों में दम है। वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है। पटना और बिहार की बेटियां हर फील्ड में अव्वल आ रही हैं। ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं। 

ये भी पढ़ें:- फिल्म 'इत्ती सी खुशी' का फर्स्ट लुक रिलीज, सुकून की आहें भरते नजर आए अवधेश मिश्रा

संबंधित समाचार