म्यांमार: पांच वर्षीय किशोर का माचिस के साथ खेलना पड़ा भारी, 11 घर में लगी आग
यांगून। म्यांमार में मांडले क्षेत्र के मडाया टाउनशिप में आग लगने से 11 घर जलकर नष्ट हो गये है। सरकारी मीडिया म्यांमा आलीन समाचार पत्र ने शुुक्रवार को यह जानकारी दी। आग मडाया टाउनशिप के ताउनप्येन ग्यी गांव में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े ग्यारह बजे लगी और लगभग एक घंटे बाद इसे बुझा दिया गया।
रिपोर्ट में बताया गया कि घटना उस समय हुई जब एक पांच वर्षीय किशोर मार्चिस के साथ खेल रहा था और उसके बिस्तर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी और 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बचाव संगठन के एक अधिकारी ने आज बताया, “हमने लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया है।” गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War : गाजा पट्टी में 36 में से केवल 14 अस्पताल ही चालू, मरीजों के उपचार के लिए साधन उपलब्ध नहीं
