Unnao News: देशी शराब में मिलावट करने व हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार… ठेका किया गया सीज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में देशी शराब में मिलावट करने व हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार।

उन्नाव में देशी शराब में मिलावट करने व हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों से मिलावटी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब ठेका सीज करने के साथ ही आरोपियों से मिलावटी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। 

बता दें बिचपरी निवासी हुलासी (52) पुत्र छोटा ने बीते 5 दिसंबर को सोहरामऊ थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में पृथ्वीपाल (60) पुत्र पतिपाल और जयकरन (35) के साथ शराब पी थी। अधिक शराब पीने से सबकी हालत खराब हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिये ले जा रहे थे। इस दौरान हुलासी व पृथ्वी पाल की रास्ते में मौत हो गयी थी।

वहीं जयकरन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, इसके बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जहरीली शराब से मौत किसी सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आनन फानन पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को समझ कर शव  पोस्टमार्टम के लिये भेजें थे। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से मिलावटी शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने शराब ठेके को सीज करने की कार्रवाई भी की है। मामले में सोहरामऊ एसओ अवधेश कुमार, हल्का इंचार्ज इंद्र बहादुर सिंह, सिपाही आशीष पाण्डेय, सिपाही संजेश को सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह पर भी कार्रवाई की गई है।

इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस ने जहरीली शराब के मामले में राजकुमार पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी तुलापुर थाना पीपरपुर जिला अमेठी, टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तेरवा थाना बेहटामुजावर, रवि पुत्र वीरभद्र सिंह निवासी एरायां थाना सुल्तानघोष जिला फतेहपुर व कृष्णा जायसवाल पुत्र रामसजीवन निवासी माड़ापुर बांगरमऊ थाना एफ-84 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से हुई बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 अदद क्वाटर देशी शराब दीवाना ब्राण्ड, 96 अदद बौटल के ढक्कन 01 अदद पेचकस व 01 अदद अनुजा ब्रान्ड रंग की डब्बी बरामद की है। मामले में सोहरामऊ एसओ अवधेश कुमार, हल्का इंचार्ज इंद्र बहादुर सिंह, सिपाही आशीष पाण्डेय, सिपाही संजेश को सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह पर भी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़े, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल