हल्द्वानी: अब बेलबाबा में ही होगी व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस

हल्द्वानी: अब बेलबाबा में ही होगी व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस

हल्द्वानी, अमृत विचार। खनन वाहन स्वामी लगातार निजी फिटनेस सेंटर का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर अपनी मनमर्जी से काम करेंगे और मनमाना शुल्क वसूलेंगे जिसका खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ेगा।

अभी तक जिन वाहन स्वामियों ने आरटीओ में फीस जमा की थी उनकी फिटनेस विभाग की ओर से की जा रही थी। अब परिवहन विभाग की ओर से वेबसाइट में फिटनेस कराने के लिये फीस जमा करने का विकल्प शुक्रवार से बंद कर दिया गया है जिससे व्यावसायिक वाहन अब आरटीओ में फिटनेस नहीं करा सकेंगे। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि शुक्रवार से विभाग ने फिटनेस शुल्क जमा करने का विकल्प बंद कर दिया है।

उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी अब बेलबाबा स्थित निजी फिटनेस सेंटर  में ही फिटनेस करा सकेंगे। फिटनेस कराने के लिये वाहन स्वामियों को मैनुअली फीस जमा करनी होगी। बताया कि  निजी फिटनेस सेंटर में कम समय में वाहनों की फिटनेस हो जाएगी और केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क के आधार पर ही फीस ली जाएगी।