कालाढूंगी: ई-टेंडरिंग का विरोध, ठेकेदारों ने रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जलाई
कालाढूंगी, अमृत विचार। ई-टेंडरिंग के विरोध में शुक्रवार को कालाढूंगी से ठेकेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने अपने रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जलाकर गुस्से का इजहार किया। सिंचाई विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में सुबह सी और डी क्लास के ठेकेदार एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि विभाग में करोड़ों के काम आए हैं।
विभाग उक्त कामों का ई-टेंडरिंग के माध्यम के कार्य करा रहा है, जिससे स्थानीय ठेकेदारों में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ठेकेदार बेरोजगार घूम रहे हैं। ठेकेदारों ने कहा कि बरसात और आपदा के समय विभाग छोटे छोटे काम स्थानीय ठेकेदारों से करवाते हैं जिसकी पेमेंट भी महीनों विभाग में लटकी रहती है।
अब जब बड़े स्तर में विभाग के पास निर्माण कार्य के लिए बजट पास हुआ है तो विभाग ई-टेंडरिंग के जरिए बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है। जो छोटे ठेकेदारों के साथ सरासर अन्याय है। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में ई टेंडरिंग के माध्यम से निर्माण कार्य हुए और स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया गया।
प्रदर्शन करने वालों में यूनियन अध्यक्ष कमल बोरा, उमेश तिवारी, मनोज पंत, कृष्णानंद उप्रेती, राजेंद्र जलाल, गिरीश भट्ट, हरीश जोशी, प्रकाश भट्ट, महेंद्र दिगारी, भूपेंद्र मनराल, दीप चंद्र तिवारी, कुलदीप बनौला, छत्र सिंह कन्याल, नवीन पांडे शामिल रहे।
