लखनऊ PM आवास योजना: DM ने आवंटियों से पूछा किसी न अवैध शुल्क तो नहीं लिया, सुविधाओं का भी किया भौतिक सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसंत कुंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना (Lucknow Pradhan Mantri Awas Yojana) (शहरी) और डूडा द्वारा संचालित आसरा आवास योजना में उपलब्ध मूलभूत व्यवस्थाओं का सत्यापन करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व राकेश सिंह, नगर मैजिस्ट्रेट, पीओ डूडा सिद्धार्थ, अपर नगर मैजिस्ट्रेट मधुसूदन गुप्ता व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव एवम नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने निरीक्षण में पाया कि योजना पूरी तरह से विकसित है।

जिलाधिकारी ने इस दौरान योजना में आवासित लोगो से भी उनके घर जा कर संवाद किया और उनको उपलब्ध कराई गई सुविधाओ के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान डीएम ने आवंटियों से पूछा कि पीएम आवास योजना के तहत आपको मकान लेनें कोई दिक्कत तो नहीं हुई। डीएम ने भी पूछा कि कहीं किसी ने कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लिया। इस दौरान डीएम ने आवंटियों को अपना नंबर भी दिया कहा कोई दिक्कत हो तो फोन पर वह सूचना दे सकते हैं। 

i
पीएम आवास को लेकर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर बैठक भी की। इस दौरान उनके साथ नगर निगम और डूडा के अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
डीएम को मौके पर मिली ये सुविधायें
  • - सभी आवासों में लाइट की व्यवस्था
  • - स्वच्छ जल की हुई व्यवस्था
  • - आस-पास सड़क निर्माण
  • - रोड लाइट के साथ सीवर की व्यवस्था
अब आवांटियों को मिलेंगी ये सुविधायें
  • - प्रत्येक आवंटी का बनेगा राशन कार्ड
  • - पहले से बने राशन कार्ड के ट्रांसफर की सुविधा
  • - पीएम स्वानिधि योजना का मिलेगा लाभ
  • - विद्युत कनेक्शन के लिए कैंप लगाने का निर्देश
  • - गैस सिलेंडर की सुविधा
ये है आवासों की कीमत 

अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया की आवास के निर्माण में लगभग 14 लाख रुपए की लागत आई हैं। जिसमे लाभार्थियों का अंश 4 लाख 59 हजार है। एक ब्लाक में कुल 48 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का सत्यापन किया गया है। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय: हॉस्टल में गुंडई, आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा, चीफ प्रॉक्टर ने लिया एक्शन

 

संबंधित समाचार