ओडिशा: शराब बनाने वाले समूह पर आयकर विभाग का छापा, कार्रवाई तेज 

ओडिशा: शराब बनाने वाले समूह पर आयकर विभाग का छापा, कार्रवाई तेज 

भुवनेश्वर। ‘‘जनता का लूटा हुआ धन वापस लौटाए जाने’’ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासन के एक दिन बाद आयकर विभाग ने ओडिशा में शराब बनाने वाली कंपनियों के एक समूह के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार तक करीब 225 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद शनिवार को बोलांगीर जिले के सुदापारा इलाके में एक देशी शराब निर्माता के घर से नकदी से भरे 20 बैग जब्त किए।

एक अधिकारी ने बताया कि सुदापारा से बरामद धनराशि की गिनती की जा रही है और अनुमान है कि यह राशि 50 करोड़ रुपये से अधिक है। आयकर विभाग के अधिकारी नकदी से भरे 156 बैग गिनती के लिए बोलांगीर स्थित एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की मुख्य शाखा में शुक्रवार को ले गए थे। आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर पिछले तीन दिन से भुवनेश्वर में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने छापेमारी के बारे में और विवरण देने से इनकार कर दिया। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लोग इस पर काम कर रहे हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि 150 अधिकारी शराब बनाने वाली कंपनियों के समूह के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं। आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान विभिन्न स्थानों से बरामद डिजिटल दस्तावेजों के सत्यापन के काम में हैदराबाद के 20 अन्य अधिकारियों को भी लगाया है।

उन्होंने बताया कि कि जब्त किए गए पैसे की गिनती संबलपुर और बोलांगीर स्थित दो एसबीआई शाखाओं में की जा रही थी। उन्होंने कहा कि नकदी की गिनती एक कठिन काम बन गयी है और अधिक संख्या में नोटों की गिनती के कारण मशीनों में खराबी आ गई है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न बैंकों से नोट गिनने की मशीन लाई गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़े देशी शराब निर्माताओं में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हितधारकों की विनिर्माण इकाइयों और परिसरों पर छापेमारी के बाद एजेंसी अब इस समूह से जुड़े सभी व्यक्तियों के कार्यालयों और आवासों को निशाना बना रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी की शुरुआत बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) से हुई।

उन्होंने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड का झारखंड के एक कांग्रेस नेता एवं सांसद से कथित संबंध है। यह छापेमारी संबलपुर, राउरकेला, बोलांगीर, सुंदरगढ़ और भुवनेश्वर में की गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर छापेमारी संबंधी खबर साझा करते हुए लिखा था, ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’’ 

ये भी पढ़ें - बालक नाथ ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों पर कहा- चर्चाओं को करें नजरअंदाज