मेरठ: महिला की हत्या कर हाईवे के किनारे फेंकी लाश, पुलिस की प्रथम जांच में सामने आई ये वजह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ। मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का है। जहां मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर महिला की हत्या कर सड़क के किनारे शव को फेंक दिया। इस घटना से इलाके में दहशत जैसा माहौल हो गया। वहीं, सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने शिनाख्त के किए प्रयास
जामकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर फफूंडा कट के पास सड़क किनारे एक महिला पड़ी हुई थी। हाईवे से गुजरते वाहनों की रोशनी में महिला को पड़ा देखकर एक वाहन के चालक ने पास स्थित मंडप में पहुंचकर जानकारी दी। मंडप पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। लोहियानगर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के प्रथम जांच में सामने आई मौत की ये वजह 
वहीं, सीओ का कहना है कि प्रथम जांच में लग रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। उसके नाक और मुंह से खून आ रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ग्रे रंग का शूट और सोने की ज्वेलरी पहने हुए थी। मांग में सिंदूर भरा हुआ था। महिला की उम्र भी 48 साल के करीब बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: रालोद 'इंडिया' गठबंधन के साथ है और उसके साथ रहेगा- महासचिव 

संबंधित समाचार