काशीपुर: चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आपसी झगड़े में बीच बचाव को गए व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत मिल कालोनी बाजपुर रोड निवासी पुनीता देवी ने आईटीआई थाने तहरीर देकर कहा था कि 8 अक्टूबर 2023 को आपसी झगड़े में आलम अंसारी निवासी कचनाल गुसाईं थाना आईटीआई ने उसके पति अरुण कुमार चाकू मारकर घायल कर दिया था। 12 अक्टूबर 2023 को उपचार के दौरान जौलीग्रांट में उनके पति की मौत हो गई।

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उधर आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी आलम अंसारी को बहल्ला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़ें भी बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एस आई दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला शामिल रहे।

संबंधित समाचार