रायबरेली: PRD जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक ने कह दी यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सलोन, रायबरेली। प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों ने मिनी स्टेडियम सलोन में अपना 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। 

परेड के दौरान पीआरडी जवानों ने विधायक को सलामी दी। सलोन कस्बे के ऊंचाहार मार्ग स्थित मिनी स्टेडियम में सोमवार को जनपदस्तरीय प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में 18 ब्लॉकों के पीआरडी जवानों को बुलाया गया था। 

इस दौरान पीआरडी के जवानों में 100 से 200 मीटर की दौड़ के अलावा रस्साकशी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके ओर परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। विधायक अशोक कोरी ने कहा कि अनुशासन में रहकर पीआरडी के जवानों को आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीआरडी का महत्व और बढ़ेगा। इसलिए हर चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है। जिला कल्याण अधिकारी अंजू यादव ने कहा कि पीआरडी को और मजबूत बनाने पर काम किया जा रहा है।

जवान, पुलिस विभाग में अपनी सेवाए निरन्तर दे रहे हैं जिससे क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस मदद मिलती है। सीओ वंदना सिंह ने खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी ठोकर, पति-पत्नी हुए गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार