पीडीपी ने अगले एक सप्ताह के लिए निलंबित कीं सभी राजनीतिक गतिविधियां

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखने के कुछ घंटों बाद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अगले एक सप्ताह के लिए अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियों को निलंबित करने का फैसला किया।

पीडीपी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है। पीडीपी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने चल रहे सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कई कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करने वाली थीं और अगले कुछ दिनों में ऐसे कई सम्मेलन प्रस्तावित थे ।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने एक बयान में कहा कि पार्टी द्वारा कई अन्य राजनीतिक गतिविधियां भी निर्धारित की गईं लेकिन अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण मोड़ पर अपने लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए, हमने अगले एक सप्ताह के लिए अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियों को रद्द करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - डॉ मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

संबंधित समाचार