बरेली: सड़कों के ठेके के लिए दस गुना बिड कैपिसिटी के मामले में एक्सईएन तलब

ठेकेदार ने प्रहरी पोर्टल पर 83.3 लाख में प्वाइंट हटाकर दर्शाए थे 833 लाख रुपये

बरेली: सड़कों के ठेके के लिए दस गुना बिड कैपिसिटी के मामले में एक्सईएन तलब
शनिवार को प्रकाशित खबर की पीडीएफ।

बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी में सड़कों की विशेष मरम्मत का ठेका लेने में खेल करने वाले ठेकेदार के साथ अब अफसर भी शक के घेरे में आ गए हैं। एसई अभिनेश कुमार ने इस मामले में एक्सईएन को तलब कर जवाब मांगा है। वह गड़बड़ी किस स्तर पर और फर्म पर क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देंगे। इसके बाद गड़बड़ी मिलने पर फर्म को ब्लैकलिस्टेड भी किया जाएगा।

सड़कों के ठेकों में सरकार ने प्रहरी एप की व्यवस्था लागू की है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-1 में सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए पिछले सप्ताह टेंडर डाले गए थे। इसमें एमबी कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म ने ठेका हथियाने के लिए बिड कैपिसिटी 83.3 लाख की जगह 833 लाख कर अपलोड कर दी थी। टेंडर खुलने पर एक फर्म की 18 निविदाएं अपलोड होने पर ठेकेदार भड़क गए थे। मंडलीय एसोसिएशन कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने एसई समेत उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर ठेका निरस्त कर फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की थी। अमृत विचार में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका एसई अभिनेश कुमार ने संज्ञान लिया है। एसई ने बताया कि इस मामले में एक्सईएन राजीव अग्रवाल को तलब किया गया है। वह बताएंगे किस स्तर पर गलती हुई है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी उजागर होने पर सभी निविदाएं निरस्त करने के साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक Click से खुल जाएगी आपकी मेडिकल हिस्ट्री, 'आभा आईडी' देगी बीमारी और इलाज की फुल जानकारी