लखनऊ: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने की डॉक्टरों से अपील, कहा- हार्ट केयर को लेकर जन-जन को करें जागरुक 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अपनी इस यात्रा के दौरान सुबह मैं बनारस में थी और अभी मैं लखनऊ में हूं। संयोग से बनारस की सुबह और अवध की शाम की तारीफ में बहुत कुछ लिखा जाता है। आज की शाम इस लखनऊ शहर में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। लखनऊ की तहजीब और नफासत के किस्से बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लखनऊ आना अच्छा लगता है। 

यहां पर मैंने गौर किया है कि लोग मैं की जगह हम का प्रयोग करते हैं। इस प्रकार से अकेला व्यक्ति भी पूरे समूह के साथ खुद को जोड़कर देखता है। यही भावना हमें भारतीय बनाती है। इस दौरान उन्होंने हार्ट केयर से जुड़े डॉक्टरों से अपील करते हुये कहा है कि हेल्दी लाइफ स्टाइल और हार्ट केयर को लेकर जन- जन में जागरुकता का प्रसार करें, इससे सैकड़ों हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि डॉक्टर प्रिवेंशन हार्ट केयर पर विशेष ध्यान देंगे। मरीजों को कम खर्चे पर अच्छी चिकित्सा उपलब्ध करायेंगे। आप सब मिलकर स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह बातें सोमवार शाम डिवाइन हार्ट अस्पताल के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुये कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के अस्पताल और रिसर्च सेंटर में आकर हार्ट केयर से जुड़े प्रमुख विषयों से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में नर सेवा नारायण सेवा की भावना प्रबल हो। वहां मानवता के श्रेष्ठतम रूप का दर्शन होता है। मुझे बताया गया है कि डिवाइन हार्ट अस्पताल में रिसर्च सेंटर की स्थापना का अध्याय इसी भावना पर आधारित है। मानवता की सेवा का यह कार्य सराहनीय है। इस वजह से डॉ. एके श्रीवास्तव को मैं साधुवाद देती हूं।

इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुये कहा कि लखनऊ के लोगों ने अटल जी को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर देश को अद्भुत प्रधानमंत्री और भारत रत्न प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: ट्रक-ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, सगे भाई गंभीर, कोहराम

संबंधित समाचार