Kanpur Crime: नशे में धुत चालक ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास… बचाने आए होमगार्ड को कुचला
कानपुर में नशे में धुत चालक ने होमगार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
कानपुर में नशे में धुत चालक ने होमगार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बचाने में ट्रैक्टर चालक ने होमगार्ड को कुचल दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कानपुर, अमृत विचार। टाटमिल चौराहा पर नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। महिला को बचाने में ट्रैक्टर चालक ने होमगार्ड को कुचल दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूपुरवा पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया।
सोमवार सुबह टाटमिल चौराहा पर होमगार्ड किशन लाल यातायात ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे।
तभी रेलबाजार की ओर से रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने चौराहा पार कर रही महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। महिला को बचाने में चालक ने होमगार्ड किशन लाल को कुचल दिया। चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने होमगार्ड को टाटमिल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंचे टीएसआई सतेंद्र कुमार ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को बाबूपुरवा पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार सचान बताया है, चालक शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहा था।
ये भी पढ़ें- बिकरूकांड में तीसरी सजा: विस्फोटक अधिनियम में दोषी को एंटी डकैती कोर्ट ने दिया तीन साल कैद का दंड
