प्रधानमंत्री को बताना चाहिए 1947 के बाद की सबसे बड़ी ‘डकैती’ के बारे में : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले के बाद उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें 1947 के बाद की सबसे बड़ी ‘डकैती’ के बारे में बताना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अडाणी समूह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले का हवाला दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में ‘मनी हाइस्ट’ कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं।’’ ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश ड्रामा सीरिज है, जिसकी कहानी के केंद्र में डकैती है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ प्रिय नरेन्द्र मोदी जी, देश चाहता है कि आप 1947 के बाद की सबसे बड़ी ‘मनी हाइस्ट’ (डकैती) के बारे में बताएं। आपके करीबी दोस्त अडाणी ने आयातित कोयले और बिजली उपकरणों की कीमतें बढ़ाकर भारत से 17,500 करोड़ रुपये हड़प लिए। वह ऑफशोर शेल कंपनियों के माध्यम से भारत में 20,000 करोड़ रुपये वापस लाते हैं और सेबी की नजर के सामने अपने स्टॉक की कीमतें बढ़ाते है।
वह बढ़े हुए स्टॉक का उपयोग करके अपनी सेवा में बैंकों से अरबों रुपये कर्ज लेते हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘वह (अडाणी) ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करके उपहार में दी गई परियोजनाओं में पैसा निवेश करता है। वह वस्तुतः बहुत नीचे से उठकर सीधे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए। इस अभूतपूर्व वृद्धि का भुगतान कौन करता है?
जनता बढ़े हुए बिजली बिलों के माध्यम से करती है!’’ रमेश ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि आप चांग चुंग-लिंग (चीनी नागरिक) और अडाणी समूह से जुड़े नवीनतम खुलासों से ध्यान हटाने के लिए कितने बेताब हैं। यह काम नहीं आएगा। ’’ कांग्रेस हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। इस कारोबारी समूह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसने कोई अनियमितता नहीं की है।
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल के वित्तीय बकाये की मांग, 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिलेंगी ममता बनर्जी
