Champions League football: बायर्न म्युनिख से हारकर मैनचेस्टर यूनाइटेड चैंपियंस लीग से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मैनचेस्टर। बायर्न म्युनिख से 1.0 से हारकर मैनचेस्टर युनाइटेड चैंपियंस लीग फुटबॉल से प्रारंभिक दौर में ही बाहर हो गई। बायर्न के लिये किंग्स्ले कोमैन ने 70वें मिनट में गोल किया। इसके साथ ही तीन बार की यूरोपीय कप चैंपियंस मैनचेस्टर युनाइटेड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। इस सत्र में सभी स्पर्धाओं में 12वीं हार के साथ ही ग्रुप ए में सबसे नीचे रही युनाइटेड ने यूरोप लीग में स्थान भी पक्का नहीं किया।

 इस ग्रुप से कोपेनहेगन भी अंतिम 16 में पहुंच गई जिसने गालाटासारे को 1 . 0 से हराया। इस नतीजे के मायने हैं कि अगर युनाइटेड जीत भी जाती तो अगले दौर में नहीं पहुंच पाती। पूर्व मैनेजर एलेक्स फर्ग्युसन के 2013 में रिटायर होने के बाद से सात प्रयासों में तीसरी बार युनाइटेड नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी है और दूसरी बार चैम्पियंस लीग ग्रुप में सबसे नीचे रही है।

सोशिदाद ने इंटर मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला
मिलान। रीयाल सोशिदाद ने चैंपियंस लीग फुटबॉल में शानदार वापसी करते हुए पहली बार ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया । ग्रुप डी में मंगलवार को सोशिदाद ने इंटर मिलान से गोलरहित ड्रॉ खेला । इस परिणाम के साथ टीम ग्रुप डी में गोल औसत के आधार पर नेराजुरी से ऊपर शीर्ष पर रही । सोशिदाद ने अभी तक दो ही गोल गंवाये हैं और एक दशक बाद चैम्पियंस लीग में वापसी करते हुए पहले सत्र में अपराजेय रही है ।

चैंपियंस लीग : ब्रागा को हराकर नपोली नॉकआउट में 
नेपल्स। सीरि ए खिताब बरकरार नहीं रख पाने का गत भुलाते हुए नपोली ने ब्रागा को 2 . 0 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया । सेरडार सात्की के आत्मघाती गोल से नपोली ने बढत बना ली और विक्टर ओसिमहेन ने दूसरा गोल किया । नपोली ग्रुप सी में रीयाल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा । रिकॉर्ड 14 बार की चैम्पियन मैड्रिड 18 अंक लेकर शीर्ष पर रही जिसने बर्लिन को दूसरे ग्रुप मैच में 3 . 2 से मात दी ।

ये भी पढ़ें:-  रिंकू और सूर्यकुमार ने लगाये अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका के सामने 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य

संबंधित समाचार