Kanpur News: CSA का 25वां दीक्षांत समारोह में 56 फीसदी छात्राओं को मिलेगा पदक, इस दिन विश्वविद्यालय में होगा आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सीएसए के दीक्षांत समारोह में 56 फीसदी छात्राओं को पदक मिलेगा।

कानपुर में सीएसए के दीक्षांत समारोह में 56 फीसदी छात्राओं को पदक मिलेगा। 19 दिसंबर को विश्वविद्यालय में 25 वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा।

कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह अब 19 दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि जल पुरुष डॉ. राजेंद्र सिंह होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। पदकों में छात्राएं आगे हैं। समारोह में इस वर्ष 56 फ़ीसदी छात्राओं को पदक मिलेंगे।

कुलसचिव डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि राजभवन ने समारोह की अनुमति प्रदान कर दी है। पहले यह दीक्षांत समारोह पहली दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को पूर्वाह्व 11 बजे विश्वविद्यालय स्थित कैलाश भवन में प्रारंभ होगा। संकायवार 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदकों से नवाजा जाएगा।

21 प्रायोजित स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख होंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान के अनुसार हैदराबाद स्थित नुजीवीडू सीड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मांडवा प्रभाकर राव को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: दो दिन बाद शहर में सर्दी व कोहरे की दस्तक, दिन में धूप और रात में सर्द हवाएं चलेंगी

संबंधित समाचार