संभल : हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर लटका ताला, भटके मरीज

असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला का मामला, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहुंचे मरीजों को नहीं मिला इलाज

संभल : हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर लटका ताला, भटके मरीज

स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लटका ताला और इंतजार में बैठा इलाज के लिए पहुंचा ग्रामीण।

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला में स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) पर बुधवार को ताला लटका रहा। कई मरीज इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहुंचे लेकिन भटकने के बाद बैरंग लौटना पड़ा। जिससे साफ है कि देहात क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन को लेकर कितनी गंभीरता का माहौल बना है।

प्रदेश सरकार देहात क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाने पड़े इसलिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन करा रही है लेकिन ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को दोपहर असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ताला लटका रहा। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कर्मचारी नहीं थे। 

इस बीच कई मरीज दवा लेने के लिए पहुंचे तो ताला लटका देखकर मायूस हुए। मरीज बिना इलाज कराए ही लौटने के लिए मजबूर हुए। गांव तलवार के स्वराज सिंह का कहना रहा कि खांसी और कमर में दर्द की वजह से स्वास्थ्य केंद्र पर आया लेकिन इस पर ताला लटका है। वहीं गांव शहबाजपुर कला की शकुंतला भी स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद होने के कारण लौट गई।

 गांव तलवार की आशा बीना देवी और शीशू किसी काम के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सीएचसी से बात करने के लिए पहुंचीं लेकिन लौटना पड़ा। वहीं सीएचओ पपिन कुमार ने कहा कि वह छुट्टी पर चल रहे हैं। बहरहाल, साफ है कि देहात क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए खोले गए स्वास्थ्य उपकेंद्र का क्या हाल है।

ये भी पढ़ें:- 'मैं चाहता हूं कि रोम के बेसिलिका में मुझे दफनाया जाये, वैटिकन में नहीं,' Pope Francis ने जताई इच्छा

ताजा समाचार

केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, फोन पर मांगी 50 लाख रुपए...दिल्ली पुलिस और झारखंड के DGP को दी जानकारी  
Hockey India League : परिवार के सामने अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं युवा मिडफील्डर हिना बानो
उद्धव के सहयोगी ने किया बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट, सपा ने MVA से बाहर निकलने का लिया निर्णय 
IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट में ट्रेव‍िस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट...म‍िली इतने रनों की लीड
Unnao: दो गैंगलीडरों को पांच-पांच एक को दो साल की सजा...तीन मुकदमों की अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया निर्णय
आपके दिल को आपकी जरूरतः हृदय की पंपिंग क्षमता 50 प्रतिशत से कम, तो जल्द इलाज की जरूरत