पीलीभीत: नेपाली नागरिक से ठगी करने वाला गिरफ्तार, नेपाली मुद्रा भी हुई बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: भारतीय सरहद में बैठकर नेपाल में जमीन दिलाने के नाम पर नेपाली नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हजारा पुलिस ने एसएसबी कैंप-कंबोज नगर पुलिया के पास से एक आरोपी बलराज सिंह को धर दबोचा। उसके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई।

बता दें कि नेपाल के जिला कंचनपुर के शुक्लाफांटा निवासी विकास बोहरा ने हजारा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज निवासी बलराज सिंह व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत की थी। आरोप था कि बलराज सिंह ने उन्हें नेपाली सीमा क्षेत्र की एक जमीन दिखाई। जमीन पसंद आने पर 56.72 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) में सौदा किया।

आरोप है कि उन्होंने सौदे पर भरोसा करते हुए रकम दे दी। कुछ दिन तक आरोपी बहानेबाजी करते रहे। न तो जमीन दिलाई और फिर रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया। नेपाल से भारत रुपये मांगने आने पर आरोपियों ने विकास बोहरा और उनके चाचा केशव बोहरा को रास्ते में रोक जान से मारने की धमकी।

हजारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। गुरुवार पुलिस को बलराज सिंह को धर दबोचा। उसके पास से करीब छह लाख की नेपाली मुद्रा बरामद की गई। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। हजारा थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि बलराज के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। उसे छह लाख की नेपाली मुद्रा के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत :बाघ संरक्षण के दावे, पुराने हथियार, अधूरा स्टाफ..सुरक्षा कर रहे ग्रीन सोलजर्स!

संबंधित समाचार