पश्चिम बंगाल विधानसभा की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, एंट्री को लेकर सख्त हुए नियम

पश्चिम बंगाल विधानसभा की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, एंट्री को लेकर सख्त हुए नियम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सदन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। बनर्जी ने यह निर्णय लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में आने और केन के जरिए धुआं फैलाने की घटना के मद्देनजर लिया है। बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘किसी भी विधानसभा सदस्य, कर्मचारी और पत्रकार को पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

पश्चिमी गेट से केवल आगंतुक आ सकेंगे। उन्हें केवल दो घंटे के लिए विधानसभा परिसर के अंदर रहने की अनुमति होगी।’’ इससे पहले आगंतुकों को पूरे दिन रुकने की अनुमति थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई विधानसभा परिसर में निर्धारित अवधि से ज्यादा रुका पाया गया तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी।’’ 

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में एक आपात बैठक हुई जिसमें परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तस्वीरें लेने के लिए सभी द्वारों पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें कुछ अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री ने सुरक्षा निदेशक को मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।’’

ये भी पढ़ें- भजनलाल शर्मा आज लेंगे राजस्थान के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

 

ताजा समाचार

गोंडा: प्रेम-प्रसंग में युवक की गला काटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार...5 दिन से लापता था मृतक 
लखीमपुर खीरी: माया देवी हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए वांछित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान में हत्या
रामपुर : हरीश गंगवार के सिर सजा भाजपा के जिला अध्यक्ष का ताज, पदाधिकारियों ने किया स्वागत
कासगंज: होली के बाद बसों की किल्लत, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
IPL 2025 : घरेलू क्रिकेट की फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखना चाहते हैं करुण नायर, बोले-मैं दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करके खुश हूं