शाहजहांपुर: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का डीएम ने किया शुभारंभ, बच्चों ने निकाली रैली

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट से स्कूली बच्चों की सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ पखवाड़ी की शुरुआत की।

कलक्ट्रेट परिसर से निकाली गई रैली में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का कर्तव्य हम निभाएंगे, खुद जागरूक होकर लोगों में जागरूकता फैलाएंगे, सीट बेल्ट-हेलमेट हमको सुरक्षित घर पहुंचाएंगे आदि स्लोगन लिखी तख्ती हाथों में लिए थीं। रैली का समापन शहीद उद्यान में किया गया।

इस दौरान डीएम ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े को लेकर जानकारी दी और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न कालेजों, स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन शांति भूषण पांडेय, अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल, एडीएम न्यायिक राशिद अली खान, सीओ सिटी बीएस वीर कुमार आदि मौजूद रहे।

ऑल सेंट्स स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: मोहल्ला भारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में सड़क सुरक्षा पड़वाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवहन विभाग के ट्रांसफेरर ट्रांसफर ऑफ ओनर (टीटीओ) मुख्य अतिथि होरी लाल वर्मा ने बच्चों को सड़क पर चलने के नियमों से अवगत कराया।

बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं बच्चों ने रोड सेफ़्टी पर मॉडल में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष और स्कूल के डायरेक्टर सचिन बाथम, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी, किड्स ज़ोन की प्रधानाचार्या मंतशा सिद्दीकी, तस्कीन, कोऑर्डिनेटर नेहा, 
पूजा,ज्योति आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस का हुआ समापन

संबंधित समाचार