रायबरेली: सीता स्वयंवर में भगवान श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष, परशुराम-लक्ष्मण संवाद से गूंज उठा मेला परिसर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राम वन गमन देख भाव विभोर हुए दर्शक! भर आई आंखें

शिवगढ़/रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के पहाड़पुर मेंं चल रहे श्री कुड़वावीर बाबा के चार दिवसीय ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले के तीसरे दिन मेले में आयोजित आदर्श रामलीला में सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, रामवन गमन का भव्य एवं जीवंत मंचन किया गया। राजा जनक के राजमहल में आयोजित जगत जननी सीता के स्वयंवर में ऋषि विश्वामित्र के साथ दोनों भाई राम- लक्ष्मण पहुंचते हैं, वहीं विभिन्न देशों के राजा भी सीता स्वयंवर में पहुंचते हैं जहां रखा शिव धनुष उठाने का विभिन्न राजा प्रयास करते हैं किन्तु शिव धनुष को उठाना तो दूर की बात कोई धनुष को हिला भी नहीं पाया। अन्त में ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम जैसे ही धनुष को उठाकर उसकी प्रत्यंचा चढ़ाने लगते हैं धनुष टूट जाता है।

धनुष टूटते ही आकाश से देवता पुष्प वर्षा करने लगते हैं इसी बीच परशुराम पहुंच जाते हैं और क्रोध से आग बबूला हो उठते हैं क्रोधित परशुराम - लक्ष्मण के बीच व्यापक वार्तालाप होता है जिसके बाद भगवान श्रीराम लक्ष्मण को शान्त करते हुए स्थित संभाल लेते हैं, परशुराम लक्ष्मण संवाद सुनकर दर्शकों ने तालियां बजाते हुए कलाकारों का जमकर उत्सावर्धन किया। जगत जननी मां सीता जैसे ही भगवान श्री राम के गले में वरमाला डालती हैं सभी दर्शक भगवान श्रीराम के जयकारे लगाने लगते हैं। वहीं राम वनगमन गमन दृश्य देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए पुत्र मोह में विलाप करते राजा दशरथ और बिलखते अयोध्या वासियों को देख दर्शकों की आंखें भर आई।

परम्परागत तरीके से इस बार भी बड़े-बुजुर्गो के मार्गदर्शन में गांव के ही शिक्षित युवाओं एवं किशोरों द्वारा रामलीला में भव्य एवं जीवान्त मंचन किया गया। रामलीला में पारुल त्रिवेदी ने राम का,कृष्णा दीक्षित ने लक्ष्मण का,अक्षय द्विवेदी ने राजा जनक का, प्रदीप अवस्थी ने विश्वामित्र का,संकटमोचन मिश्रा ने परशुराम का वहीं नीरज अवस्थी, विभू, सत्यम अवस्थी आदि लोगों ने विभिन्न देशों के राजा का अद्भुत एवं जीवन्त मंचन किया।

निर्देशन अंशुल बाजपेई द्वारा किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरजा शंकर मिश्रा, संतराम शुक्ला,विजय शुक्ला, रमाशंकर अवस्थी, दिलीप अवस्थी, कन्हैयालाल अवस्थी, राजेश त्रिवेदी, बद्री प्रसाद द्विवेदी, दिनेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अनुपमा मिश्रा, पवन मिश्रा, राहुल शुक्ला, सनत कुमार, संदीप शुक्ला, अनिरुद्ध शुक्ला, सुखेन्द्र अवस्थी,अरुण बाजपेई सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:-  लखनऊ: एलएलबी की परीक्षा में दो दिन लगातार नकल करते पकड़ा गया रिटायर्ड आईपीएस, जानिए क्या मिली सजा

संबंधित समाचार