IND vs SA : टीम इंडिया को लगा डबल झटका, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी। 

तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी निजी कारणों से एकदिवसीय टीम से हट गए हैं। बीसीसीआई ने बयान ने कहा,चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 

  • 17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
  • 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
  • 21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
  • 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
  • 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में हार का क्रम तोड़ने के लिए पाकिस्तान को भारत से सीख लेने की जरूरत : सलमान बट

 

संबंधित समाचार