काशी को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे PM मोदी, कल पहुंचेंगे वाराणसी
वाराणसी, अमृत विचार। देश के प्रधानमंत्री और काशी वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी कल अपने दो दिवसीय (17 और 18 दिसंबर) दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी काशी वासियों को 200 करोड़ से ज्यादा की कई सौगात देंगे। काशी वासियों को प्रधानमंत्री दूसरी वंदे-भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे है। जो कि दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत का रूट वाराणसी से प्रयागराज, कानपुर होते हुए दिल्ली रहेगा। यह वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।
वाराणसी से दिल्ली रूट काफी व्यस्त रहता है। वंदे भारत समेत चार ट्रेन सीधे तौर पर वाराणसी से बनकर दिल्ली जाती है, लेकिन उसके बावजूद यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिल पाता है। इसके अलावा क्षेत्र के 18 जिलों को कवर करते हुए वाराणसी में एक रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना की घोषणा भी प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की उम्मीद है। पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा चार लेन सड़क और रेलवे और पेट्रोलियम मंत्रालय की कुछ अन्य परियोजनाएं शामिल होंगी।
स्टेशन प्रबंधक कैंट रेलवे स्टेशन गौरव दीक्षित ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम है। उस कार्यक्रम में वह वाराणसी से दिल्ली चलने वाले वंदेभारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। इस ट्रेन की समय सारिणी अभी जारी नहीं हुई हैं। एक से दो दिनों में वह भी जारी कर दी जाएगी। यह ट्रेन बनारस से निकलते हुए प्रयागराज, कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।
ये भी पढ़ें -ओपी राजभर ने SP को बताया BJP की बी टीम, शिवपाल ने ली चुटकी, कांग्रेस बोली - बने रहें चरण चुंबक
