सोनभद्र में नाबालिग से रेप के मामले में सजा पाए बीजेपी विधायक पर संस्कृति मंत्री का आया बयान, जानिये क्या कहा?
सोनभद्र। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सजा पाए बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड के मामले में यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह का बयान सामने आया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि विधायक की सजा मुकर्रर हो गई है, और अब उसके हिसाब से कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कई योजनाएं महिलाओं को आगे ले जाने के लिए तैयार की हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और गोरखपुर की तरह सोनभद्र में भी क्रूज चलने पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा, लगा 10 लाख का जुर्माना - जाएगी विधानसभा सदस्यता
