कोलकाता में 26 दिसंबर से होगा हिंदी मेला का आयोजन, देशभर की जुटेंगी महिला साहित्यकार
कोलकाता। साहित्य, कला और रंगमंच की नगरी कोलकाता में महिला साहित्यकारों का कुंभ 26 दिसंबर को लगने जा रहा है। पिछले तीन दशकों से हर वर्ष आयोजित होने वाला हिंदी मेला का मंच सज कर तैयार है।
सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के तत्वाधान में होने वाले हिंदी मेला के मंच पर देशभर की 40 से अधिक दिग्गज महिला साहित्यकार जुट रही हैं। कवि, कलाकार, लेखिका और विचारक शामिल हैं। सात दिनों के इस हिंदी मेला का उद्घाटन प्रसिद्ध कथाकार अलका सरावगी करेंगी।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
