बरेली: बीडीए ने की धौरेरा माफी में अवैध काॅलोनी ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार : बीडीए ने पीलीभीत बाईपास पर फन सिटी के पीछे धौरेरा माफी में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। धौरेरा माफी में लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में साबिर द्वारा अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
जिसमें भूखंडों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस और सड़क आदि का निर्माण और विकास कार्य किया जा रहा था। बीडीए के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया। दल में बीडीए के एई हरीश चौधरी, जेई सुनील गुप्ता और एसके सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: मांगे पूरी न होने पर नगर निगम कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक कार्यबंदी कर किया धरना प्रदर्शन
