बदायूं: फसल की रखवाली करने गए किसान पर सांड ने किया हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

DEMO IMAGE

बदायूं (उप्र)। बदायूं जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र में अपनी फसल की रखवाली करते समय एक बुजुर्ग किसान की सांड के हमले से मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। फैजगंज पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेदपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आसफपुर निवासी अयोध्या प्रसाद कश्यप (65) शुक्रवार शाम अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। 

घायल किसान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया।" स्थानीय लोगों के अनुसार सांड़ ने किसान को जमीन पर पटकने से पहले सींग से उसके पेट में वार किया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण बचाव में आए और कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रैक्टर और बोलेरो की भिड़ंत में युवक की मौत

संबंधित समाचार