अंबेडकरनगर: खून से लथपथ मिला बिजली मैकैनिक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, कोहराम
आलापुर, अंबेडकरनगर/लखनऊ। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थोड़ी दूर पर खून से लथपथ बिजली मैकेनिक के मिलने से हडक़ंप मच गया। बाद में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव घर लाए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की।
बता दें कि आलापुर के हथिना राज पिपरी के गाय घाट पुरवा निवासी राम गनेश का 28 वर्षीय पुत्र जालंधर बिजली मैकेनिक का कार्य करता था। बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर शाम को बगल के गांव अखलाखपुर के जिन्नापुर से किसी व्यक्ति ने फोन कर लाइन ठीक करने के लिए जालंधर को बुलाया था। जिसके बाद वह घर से निकला तो काफी देर तक नहीं लौटा। जिससे पेरशान परिवार के लोग उसे लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन फोन कोई उठा नहीं रहा था काफी देर बाद किसी अपरिचित व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि यहां जंगल में झाड़ में वह पड़ा है उसे आकर ले जाओ।
बाद में परिजन खोजबीन करते हुए बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो जालंधर खून से लथपथ हो कर सिर्फ अंडरवियर में मरणासन्न अवस्था में वहां पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजन उसे बसखारी स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहीं ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तो परिजन उसे घर ले आए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी आसपास फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहले थानाध्यक्ष संतोष कुमार व क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध बताए गए दो लोगों को हिरासत में लेने के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध बताए गए लोगों को हिरासत में ले लिया।
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की। घटना स्थल की परिस्थितियों और चोटों के आधार पर मृतक को लाठी-डंडे, ईंट पत्थर व धारदार हथियार से मारें जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर के बाकी कपड़े व मोबाइल का पता नहीं चल सका है। मृतक के बड़े भाई राम वृक्ष ने अखलाख पुर निवासी मन्नी के लडक़े व उमा यादव के लडक़े के विरुद्ध भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के मुताबिक आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों ने रामनगर-बसखारी मुख्य मार्ग किया जाम : जालंधर की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर आलापुर थाना अंतर्गत इंदईपुर बाजार में रामनगर-बसखारी मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद परिजन राजी हुए और मुख्य मार्ग खाली किया।
परिजनों की मांग थी कि आर्थिक मदद और शेष बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सौरभ शुक्ला ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार जो भी मदद होगी परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। लगभग एक घंटे मुख्य मार्ग जाम होने के चलते राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी।
एसपी बोले : पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में हत्या करने व एएस-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो युवकों को हिरासत मेें लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: खड़जे व पक्के नाले का हुआ लोकार्पण, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कह दी यह बड़ी बात...
