मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा- मूकदर्शक नहीं रहेंगे भ्रष्टाचार के मामले मिलने पर 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गडग (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर मूकदर्शक नहीं रहेगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी। सिद्धरमैया ने कहा कि पिछली सरकार के खिलाफ '40 फीसदी कमीशन' मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “ प्रदेश में भ्रष्टाचार का कोई भी मामला सामने आया तो सरकार मूकदर्शक नहीं रहेगी।

जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'' जब सिद्धरमैया से कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा ड्यूटी लगाने के एवज़ में चालकों से रिश्वत मांगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जांच की जाएगी।

जाति जनगणना के अवैज्ञानिक होने के आरोपों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है, फिर भी कुछ लोग पहले से ही टिप्पणी कर रहे हैं कि रिपोर्ट वैज्ञानिक नहीं है। उन्होंने कहा, "इस तरह के बयान रिपोर्ट की सामग्री को जाने बिना अटकलों पर आधारित हैं। रिपोर्ट जमा करने दीजिए।"

ये भी पढ़ें - दिमाग दुरुस्त रखना है तो सोशल मीडिया से रहें दूर, एक अध्ययन में दावा

संबंधित समाचार