Kanpur के जानलेवा गड्ढे ने ले ली एक जान… स्कूटी का पहिया जाते ही छह फुट ऊपर उछली, सरकारी व्यवस्था को परिजनों ने कोसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के जानलेवा गड्ढे ने ले ली एक जान।

कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और लचर कार्यप्रणाली के चलते सड़क के गड्डे ने स्कूटी सवार युवक की जान ले ली।

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और लचर कार्यप्रणाली के चलते सड़क के गड्डे ने स्कूटी सवार युवक की जान ले ली।

घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब वह रिश्तेदार की शादी से लौट कर घर वापस आ रहे थे। युवक की स्कूटी का पहिया गड्ढ़े में जाते ही वह करीब छह फुट की ऊंचाई तक उछल गया। हेलमेट की बेल्ट न लगी होने के कारण वह उछलकर कुछ दूर जाकर गिरा। सिर के बल गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  

जिला इटावा पुरबिया टोला उत्तरी कोतवाली निवासी 37 वर्षीय केतन वर्मा की शनिवार रात किदवई नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह इटावा रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाता था। परिजनों के अनुसार वह शनिवार को किदवई नगर निवासी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गया था। देर रात करीब 12 बजे के आसपास वह यशोदा नगर स्थित हरे राम हरे कृष्णा गेस्ट हाउस में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वह रिश्तेदार की स्कूटी से उनके घर वापस लौट रहा था।

अभी वह किदवई नगर में शनिदेव मंदिर के पास स्थित केसा चौराहा के आगे उसकी स्कूटी बीच सड़क पर खुदे गड्ढ़े में फंस गई। स्कूटी की रफ्तार अधिक होने के चलते उसकी पकड़ छूट गई और वह करीब छह फिट ऊपर उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गए। हेलमेट की बेल्ट खुली होने के चलते वह सिर से उतर गया।

सिर पर चोट लगने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक छोटा भाई रूबी है व दो शादीशुदा बहनें हैं। घटना के बाद मां मंजू, पिता मुकेश और का रो-रोकर बुरा हाल है।

शादी में छा गया सन्नाटा

चौराहे पर गड्ढे के कारण युवक की जान जाने के कारण मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पास से मिले मोबाइल के आधार पर घटना की जानकारी रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत कार्यक्रम कुछ देर रोककर मौके पर पहुंचे और उन्हें हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित करने के बाद शव को मार्चुरी में रखवा दिया। 

सरकारी व्यवस्था को परिजनों ने कोसा 

घटना सरकारी सिस्टम के कारण हुई। इस पर परिवारीजनों में आक्रोश व्याप्त था। उन लोगों का कहना था कि जिम्मेदार अधिकारी अपना काम पूर्ण रूप से नहीं कर रहे हैं, इस कारण लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बाद भी विभाग नहीं चेतते हैं। काफी समय से अति व्यस्तम कहे जाने वाले इस यशोदा नगर बाईपास मार्ग पर गड्ढा है लेकिन देखकर भी जिम्मेदार मुंह मोड़ लेते हैं।

परिजनों ने बताया कि केसे चौराहे पर किदवई नगर चौराहे के बीच में एक नाले खुला पड़ा है, साथ ही कई जगह क्षतिग्रस्त गड्ढे हैं। साथ ही डिवाइडर पर एक विज्ञापन बोर्ड का एंगल कई दिनों से निकला हुआ लोगों को घायल कर रहा है। लेकिन कोई जिम्मेदार देखने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2023: न्यू इयर सेलिब्रेशन दुबई पसंदीदा डेस्टिनेशन, गोवा और दक्षिण भारत घूमने की तैयारी

संबंधित समाचार