लखीमपुर-खीरी: महिला थाना के पास खुलेगा साइबर थाना, पीड़ितों को मिलेगी राहत
प्रभारी निरीक्षक, दो एसआई और छह सिपाहियो की हुई तैनाती
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में साइबर थाना खोलने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह थाना महिला थाना के निकट खोला जाएगा। एसपी ने रविवार को प्रभारी निरीक्षक, दो एसआई और छह सिपाहियों की तैनाती भी कर दी है। इस थाने का उद्घाटन मंगलवार को होगा। इसको लेकर अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कनाडा भेजने के नाम पर पीलीभीत के युवक ने ठगे 15.94 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
जिले में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। प्रतिदिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य कई जनपदों के साथ ही लखीमपुर खीरी में साइबर थाना खोले जाने के निर्देश दिए थे। शासन से अनुमति मिलने के बाद महिला थाने के पड़ोस में साइबर थाना बनाया गया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाने में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। साइबर थाने का प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रामखेलावन को बनाया गया है। निरीक्षक उमेश त्रिपाठी साइबर थाने के सेकंड अफसर बनाए गए हैं। इसके अलावा दो एसआई रितेश और सिद्धांत पवार को तैनात किया गया है।
एसपी ने छह सिपाहियों की भी तैनाती की है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि साइबर थाना की सभी तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। कुछ छोटी मोटी चीजे हैं जिन्हे दूर कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को थाने का उद्घाटन किया जाएगा। होगा।
उद्घाटन के बाद से ही साइबर थाना अपने अस्तित्व में आ जाएगा और साइबर अपराध के मामले दर्ज किए जाने लगेंगे। उन्होंने बताया कि साइबर थाना खुलने से अब पीड़ितो को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वह अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट साइबर थाने में दर्ज करा सकता है। थाने पर साइबर अपराध एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घरेलू कलह में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
