लखीमपुर-खीरी: घरेलू कलह में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बिजुआ-खीरी, अमृत विचार। भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम रूद्रपुर गुलरिया में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मायके पक्ष से पहुंचे लोगों से ससुराल पक्ष की जमकर नोक-झोंक हुई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आये। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर दोनों पक्ष पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए जिससे दोनों पक्षों की आपसी सहमति पर शवों का अंतिम संस्कारं कर दिया गया।

8ु8ु7
फोटो- मृतक दंपति आलोक, पूजा

भीरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजुआ के गांव रूद्रपुर गुलरिया निवासी कुलदीप के पुत्र आलोक (20) का विवाह सात जून 2023 को देवरिया अलीगंज निवासी उत्तम कुमार यादव की पुत्री पूजा यादव (19) से हुआ था। रविवार की रात दंपति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

परिवार वालों ने इसकी जानकारी पूजा के मायके वालों को दी। उनके आने पर दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई। हालांकि गांव के लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष इस बात पर राजी हो गए कि बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कारं कर दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी। 

दपंति की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दोनों पक्षों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे आपसी सहमति पर दोनों का अंतिम संस्कारं गुलरिया में कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कनाडा भेजने के नाम पर पीलीभीत के युवक ने ठगे 15.94 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार