प्रतापगढ़: बाइक खड़ी करने के विवाद में बरातियों पर हमला, दूल्हे के चाचा समेत 13 घायल, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कुण्डा, प्रतापगढ़। बरात आने पर कन्या पक्ष के पड़ोसी से दूल्हे के चाचा का बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। बरातियों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें दोनों पक्ष से दूल्हे के चाचा समेत 13 लोग घायल हाे गए।
बाघराय के दनियापुर निवासी रामू सरोज के बेटे धीरेंद्र की बरात महमदपुर भाव गांव निवासी राम लखन सरोज के यहां शनिवार रात नौ बजे पहुंची थी।

Untitled-35 copy

द्वारपूजा के दौरान दूल्हे के चाचा श्यामू सरोज बेटे मंगल के साथ अपनी बाइक पड़ोसी शिव प्रताप सरोज के दरवाजे पर खड़ी करने गए, व शिव प्रताप ने राम लखन से बोलचाल नही है कहकर विरोध किया। इस पर कहासुनी होने पर वह लोग हमलावर हो गए। दूल्हे के चाचा व चचेरे भाई की जमकर लाठी डंडों से पिटाई करते हुए बाइक दूर गड्ढे में फेंक दी।

इस बात की जानकारी होते हुए बरात में खलबली मच गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष से श्यामू सरोज, उनके बेटे मंगल, लवकुश, सचिन, राहुल, दिनेश, राम लखन, शिव को चोट लगी। दूसरे पक्ष से रामकुमार, शिव प्रताप, लालचंद, नितिन, रामू, श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात में ही पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बाघराय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद लवकुश व सचिन की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर किसी तरह घरातियों ने बाकी बचे बरातियों को भोजन कराकर रात में जयमाल कराकर विवाह कराया गया। सुबह एसओ के साथ ही चौकी प्रभारी शकरदहा देवीदयाल कश्यप, प्रधान पति रमा शंकर यादव, आचार्य अजय, दीन शरण तिवारी कमलेश, सत्यदेव, फूलपुररामा बीडीसी भाईलाल के प्रयास से दूल्हन अंतिमा की विदाई हो सकी।

यह भी पढ़ें: भावनात्मक और रचनात्मक हैं काशी और तमिलनाडु के रिश्ते: पीएम मोदी

संबंधित समाचार