हरदोई: कांस्टेबिल ने पत्नी को रेड लाइट एरिया में बेचने की दी धमकी!, केस दर्ज, जानिये मामला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई, अमृत विचार। शारीरिक शोषण करने वाले कांस्टेबिल ने केस होने के डर में शादी की और पत्नी को 15 रखने के बाद उसे मायके भेज दिया। जब उसने विदाई की बात की तो उसी कांस्टेबिल ने अपनी पत्नी को धमकी दी कि वह उसे मुम्बई के रेड लाइट एरिया में बेच देगा, वरना अपना मुंह बंद रखे। इस मामले में कोतवाली शहर पुलिस ने एसपी के आदेश पर रायबरेली में तैनात कांस्टेबिल और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज़ एक्ट का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के भदैचा गांव की एक महिला ने एसपी को दी तहरीर में कहा था कि रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबिल राकेश कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र पाल सिंह निवासी उकराना बहरामपुर रहासपुर हरदुआगंज अलीगढ़ ने एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया, उसके बाद केस दर्ज होने के डर में शादी की, लेकिन 15 दिन बाद ही कांस्टेबिल राकेश कुमार सिंह ने उससे कहा कि अभी वह मायके चली जाए,बाद में किराए पर मकान पर मकान लेने के बाद उसे विदा करा ले जाएगा।

धीरे-धीरे कर कई महीने बीत गए, राकेश के सामने विदाई की बात रखी गई तो उसने धमकी दी कि अपना मुंह बंद रखे, नहीं तो उसे मुम्बई के रेड लाइट एरिया में बेंच देगा। पीड़ित ने एसपी से कहा है कि अगर उसके साथ न्याय नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। कोतवाली शहर पुलिस ने एसपी के आदेश पर कांस्टेबिल राकेश कुमार सिंह और उसके घर वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओ‍ं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई गोविंद सिंह को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: बाइक खड़ी करने के विवाद में बरातियों पर हमला, दूल्हे के चाचा समेत 13 घायल, हड़कंप

संबंधित समाचार