दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब', न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री नीचे 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 90 फीसदी दर्ज की गयी। 

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढे़ं- पुणे में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 8 लोगों की मौत

 

संबंधित समाचार