अमरोहा : जनता के बीच पहुंचाया गया आप सांसद का पत्र, मोहम्मद हैदर बोले- संजय सिंह की गिरफ्तारी असंवैधानिक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा। आम आदमी पार्टी ने रुहेलखंड प्रांतअध्यक्ष मोहम्मद हैदर के नेतृत्व में रविवार को आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गांधी मूर्ति के पास स्टेशन मार्ग पर सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जनता के बीच जेल से लिखे गए पत्र को पहुंचाया। साथ ही जनता को बताने का प्रयास किया कि संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों हुई है। 

आम आदमी पार्टी ने रुहेलखंड प्रांतअध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने कहा कि जेल में डालने से संजय सिंह को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता या नेताओं को डराया नहीं जा सकता। संजय सिंह गरीबों और मजलूमों के नेता हैं। मोहम्मद हैदर ने बताया कि मोदी सरकार 2024 का चुनावी हार के डर से, बौखलाहट में विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के हर जनपद में घर-घर दस्तक देकर पर्चे बांटने का काम कर रही है।

 इस मौके पर मोहम्मद आमिर, जिलाध्यक्ष रूपचंद चौहान, अमर सिंह खागी, रियाज अहमद, औसाफ खान शाहिद हुसैन, डॉ. जावेद, कविता कांत, अब्दुल समद, डॉ. नफीस, सभासद रुखसाना बेगम, वकील अहमद, वसीम सिद्दीकी, ओम प्रकाश, तंजीम अहमद, रविकांत, शमशाद अली,  बाबर, शोएब मंसूरी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : अधिवक्ता ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन के पैसे को लेकर था विवाद

 

संबंधित समाचार