शाहजहांपुर: बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, अधीक्षण अभियंता को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आदर्श व्यापार मंडल ने बिजली विभाग पर ओटीएस योजना में मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस संबंध में आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान व्यापारी भ्रष्टचार बंद करो, व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

इस दौरान आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ ने कहा कि ओटीएस योजना में उपभोक्ताओं के पुराने बिलों को संशोधित कराकर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाए, लेकिन विभागीय कर्मचारी अपने कंप्यूटर में पहले से ही अशुद्ध बिल की राशि को आधार मानकर जबरदस्ती उसी राशि को जमा करवा रहे हैं, जो कि मनमाना तरीका है। 

व्यापारियों ने कहा कि शासनादेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हर जगह दलाल सक्रिय है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को ज्ञापन सौंपकर इस भ्रष्टाचार को बंद कराए जाने की मांग की।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

 

संबंधित समाचार