शाहजहांपुर: सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

रोजा, अमृत विचार। रविवार तड़के रोजा स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। मुरादाबाद से सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। जानकारी होने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। रेल प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच रिपोर्ट रेलवे के आला अफसरों को भेज दी गई है।

मुरादाबाद से सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी सुबह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। तीन मिनट रुकने के बाद जैसे ही आगे के रवाना हुई झटके से दो बोगी के बीच की कपलिंग अचानक खुल गई। बताया जा रहा है कि कुछ बोगियां इंजन के साथ काफी दूर तक चली गईं। जबकि कुछ पीछे छूटती गईं।

मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी देखकर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। रेलकर्मियों ने इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक को दी। सूचना मिलते ही चालक ने मालगाड़ी को रोक दिया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कैरिज एंड बैंगन के रेल कर्मियों ने कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को सुल्तानपुर के लिये रवाना किया। इस दौरान करीब बीस मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। मामले की जांच रिपोर्ट रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: IMA के महासम्मेलन में हुई कैंसर से निजात पर चर्चा, देश भर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

संबंधित समाचार