सुलतानपुर: एसडीएम के आश्वासन पर मानें परिजन, पेंटर के शव का किया अंतिम संस्कार, जानें क्या था मामला
गोसाईगंज, सुलतानपुर। तीन दिन पहले नदी में मिले पेंटर शिवराम के शव को एसडीएम अरविंद कुमार व सीओ प्रशान्त सिंह के आश्वासन के बाद सोमवार दोपहर बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन शव को दरवाजे के सामने रखकर अंतिम संस्कार के पहले आरोपितों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व मुआवजे की मांग कर रहे थे।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र फतेहपुर संगत निवासी शिवराम गांव के तीन लोग व एक अन्य व्यक्ति के साथ सुलतानपुर में 12 दिसंबर को पेंटिंग करने गया हुआ था। जहां से वह शाम करीब चार बजे अचानक लापता हो गया। शनिवार दोपहर को कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा गांव के पास उसका शव गोमती नदी में उतराता मिला। पत्नी के शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रविवार शाम चार बजे शव घर लाया गया तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सूचना पर नायब तहसीलदार जयसिंहपुर धर्मेंद्र यादव और थानाध्यक्ष धीरज कुमार राजस्व टीम व पुलिस के साथ मौके पर गए। अधिकारियों ने परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए। मृतक की पत्नी मिथलेश व बड़ी बेटी कोमल का कहना है कि साथ में काम पर गए चार लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाय।
सोमवार को परिजनों से बात करने एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार, सीओ प्रशान्त सिंह, तहसीलदार हृदयराम तिवारी, थानाध्यक्ष धीरज कुमार मौके पर गए। इसके बाद परिजनों ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए, कृषि योग्य भूमि, मुख्यमंत्री आवास, आवसीय आवंटन के लिए भूमि और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर पांच सूत्री मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को मान गए।
परिजनों ने फतेहपुर घाट पर शव का साढे तीन बजे अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक विनोद तिवारी सहित गोसाईगंज थाने की पुलिस और राजस्व टीम मौजूद रही।
