आईपीएल-13: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। सीजन में चेन्नई की यह …
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। सीजन में चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। दिल्ली की जीत के हीरो पृथ्वी शॉ और कगिसो रबाडा रहे।
शॉ ने आईपीएल में अपनी 5वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने शानदार 64 रन की पारी खेली। वहीं रबाडा ने 3 विकेट लिए। चेन्नई के खिलाफ 22 मैचों में दिल्ली की यह 7वीं जीत है।
चेन्नई के ओपनर एक बार फिर अपनी टीम को कुछ खास शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शिमरॉन हेटमायर को कैच दे बैठे। इसके बाद मुरली विजय भी एनरिच नोर्त्जे की बॉल पर आउट हुए। विजय ने 10 रन बनाए।
डु प्लेसिस ने आईपीएल में 2000 रन पूरे किए
फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 33वें खिलाड़ी हैं। प्लेसिस ने 74 मैच की 67 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। उन्होंने अब तक लीग में 14 फिफ्टी लगाई हैं।
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं।
सीएसके सबसे सफल टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में अब तक 178 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 98 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 167 में से 101 मैच जीते और 65 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दिल्ली का सक्सेस रेट 43.82 प्रतिशत और सीएसके का सबसे ज्यादा 60.47 प्रतिशत रहा।
