बहराइच : बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, महिला की मौत - पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर कस्बे में मंगलवार सुबह 11 बजे बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। उसे अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चकपिहानी निवासी लड्डन (48) पुत्र सरदार की पत्नी की तबियत खराब थी। जिसके चलते मंगलवार सुबह वह बाइक से पत्नी राबिया (43) को लेकर बाइक से बहराइच के लिए रवाना हुआ। बाइक सवार दंपती लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना के सामने पहुंचे। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। 

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पति घायल हुआ है। उसे अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें -SGPGI : पहले आग और अब व्यवस्था दे रही दर्द, परिजन बोले- बच्चा तो रहा नहीं, जमा पैसा वापस पाने के लिए भटक रहे हम

संबंधित समाचार