अमरोहा : स्कूल में महिला शिक्षिका ने गले में डाला सांप, नजारा देखकर उड़ गए होश...खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा। शिक्षिका को गले में सांप डाल कर फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका और प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ। जिसमें एक शिक्षिका ने अपने गले में सांप डाल रखा है। जबकि बराबर में स्कूली बच्चे खड़े हैं। फोटो गजरौला क्षेत्र के सुल्तानठेर स्थित संविलियन विद्यालय का बताया जा रहा है।

फोटो वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि शिक्षा के मंदिर में आखिर ऐसी हरकत करने की मन में भी कैसे आ जाती है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि शिक्षिका व प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर वह जवाब नहीं देती है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शव, पत्नी हिरासत में

संबंधित समाचार