लखीमपुर-खीरी: 14.92 करोड़ रुपये से संवारे जाएंगे परिषदीय विद्यालय 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

3106 परिषदीय विद्यालयों को मिलेगी कंपोजिट ग्रांट, सरकार से बजट मिला 

DEMO IMAGE

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों को वित्त वर्ष 2023-24 में कंपोजिट ग्रांट देने के लिए सरकार ने जनपद को 14.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस रकम से 3106 परिषदीय विद्यालयों में रंग-रोगन समेत अन्य आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। विद्यालयों में छात्रसंख्या के आधार पर धनराशि का वितरण किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने फाइल को डीएम के पास अनुमोदन प्राप्त करने के लिए भेजा है, जिसके बाद एसएमसी खातों में धनराशि भेजी जाएगी। 

बता दें कि परिषदीय विद्यालयों को प्रति वर्ष कंपोजिट ग्रांट के तौर पर निश्चित धनराशि दी जाती है। यह धनराशि विद्यालयों की छात्रसंख्या के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। विभागीय गाइड लाइन के अनुसार एक से 30 छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। 31 से 100 छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। 101 से 250 छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 50 हजार रुपये कंपोजिट ग्रांट दी जाएगी। 

इसी तरह 251 से एक हजार छात्र संख्या होने पर विद्यालय को 75 हजार रूपये मिलेंगे, जबकि एक हजार से अधिक छात्रसंख्या होने पर एक लाख रूपये दिए जाएंगे। इस धनराशि से विद्यालय में स्वच्छता एवं हैंडवाशिंग, शौचालय की क्रियाशीलता, शुद्ध पेयजल, श्याम पट, शिक्षण सहायक सामग्री, फर्स्ट एंड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र की रिफिलिंग, विद्युत उपकरणांे की खरीद व मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि कार्य कराए जा सकेंगे। 

जनपद में कुल 3106 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से 15 विद्यालयों का चयन पीएम श्री विद्यालय योजना में हुआ है। लिहाजा इन विद्यालयों को अन्य विद्यालयों की अपेक्षा कंपोजिट ग्रांट अधिक मिलेगी। बीएसए ने बताया कि पीएम श्री योजना के 15 विद्यालयों में से 14 विद्यालयों को एक-एक लाख रूपये कंपोजिट ग्रांट दी जाएगी, जबकि एक विद्यालय को 75 हजार रूपये ग्रांट मिलेेगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसके अनुमोदन के लिए फाइल डीएम के पास भेजी गई है। अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विद्यालयों के एसएमसी खातों में धनराशि भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाजपा नेता जुगुल किशोर एक बार फिर सुर्खियों में आए...अब पूर्व प्रमुख ने लगाए गंभीर आरोप 

संबंधित समाचार